Topic :- 01 ( Universe )
By - Priya Ranjan
Q.1 ब्रह्मांड के अध्यन को क्या कहते है ?
Ans :- Cosmology
* हमारा सौर परिवार जिसे सौरमंडल भी कहते हैं !
* यह सौर परिवार जिसे आकाश गंगा, दुग्ध मेघला (milkyway) मे स्थित हैं !
* खगोल शास्त्र के जनक कॉपर निकस को कहा जाता हैं
* तारो का विभिन्न रंग उसके तापमान के कारण से होता है !
* तारो की आयु तारो द्वारा मुक्त की गई ऊष्मा से ज्ञात की जाती है !
* सूर्य भी एक तारा है !
* तारो में नाभिकीय संलयन की अभिक्रिया होती है , यह अभिक्रिया सूर्य मे भी होती हैं !
* सूर्य मे गैसो का अनुपात निम्न है :–
1. हाइड्रोजन – 71%
2. हीलियम – 26.5%
3. अन्य :– 2.5 %
* सूर्य के सबसे नजदीक का ग्रह बुध है !
* सूर्य से सबसे दूर का ग्रह बरूण है !
* सूर्य से दूरी के अनुसार पृथ्वी का क्रम तीसरे स्थान पर है !
* घनत्व के अनुसार सबसे बड़ा पृथ्वी है !
*सभी ग्रहो में सबसे कम धनत्व शनि का है !
* छुद्र ग्रह मंगल एवं वृहस्पति के बीच स्थित है !
* सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाने वाले ग्रह उपग्रह छुद्रग्रह घूम के उल्का पिंड एवं अन्य आकाशिये पिंड के समलित रूप को सौरमंडल कहते है !
* बुध और शुक्र सौर परिवार के ऐसे दो ग्रह है जिसका कोई उपग्रह नही है !
* वृहस्पति सभी ग्रहों में सबसे बड़ा, भारी है, इसके अलावा इसके घूर्णन गति या परिभ्रमण गति या दैनिक गति सबसे कम है ( 10 घंटा ) !
* वृहस्पति के बाद शनि सबसे बड़ा ग्रह है , इसके बाबजूद इसका धनत्व इतना कम है, की यह पानी में भी तैरने लगता हैं !
* आकर के दृष्टिकोण से ग्रहों का क्रम निम्न है :–
वृहस्पति, शनि, अरुण, बरूण, पृथ्वी, बुध, शुक्र, मंगल......!
* सूर्य के चारों ओर पृथ्वी द्वारा परिक्रमा कि जाती है, चुकी ग्रहों के पथ पर वलयकार होने के कारण पृथ्वी सूर्य के नजदीक हो जाती है, तो इसे उपसौर कहते है , और यह घटना 3 जनवरी को घटित होती है !
* पृथ्वी जब सूर्य के दूर पहुंच जाती है, तो इसे अपसौर कहते है, यह घटना 4 जुलाई को घटित होती हैं !
* पृथ्वी एवं सूर्य के बीच औसत दूरी को खगोलिय दूरी कहते है !
* 1 खगोलीय दूरी = 14.98 km होती है !
* एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी को प्रकाश वर्ष कहते है !
* 1 पारसेक = 3.26 प्रकाश वर्ष होता है !
* सूर्य के केंद्र का तापमान – 15°c
* सूर्य के कोर का तापमान – 6000°c
* सौर कलंक या सौर धब्बा सूर्य मे स्थित अंधकार मय झेत्र है, और इसका तापमान 1500°c हैं!
* पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान डायमंड रिंग की घटना घटित होती हैं !
* सूर्य ग्रहण सूर्य के बाहरी आवरन से x– किरने निकलती है, जो आंखों के लिए हानिकारक है !
* बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी को आंतरिक ग्रह के नाम से जानते है !
* आंतरिक ग्रह ठोस रूप में है, जबकि बाह्या ग्रह गैसीय अवस्था में है !
* वृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण को बाह्यय ग्रह के नाम से जानते है !
* आंतरिक ग्रह को पार्थिव ग्रह के नाम से जानते है, क्युकी आंतरिक ग्रह मे सबसे बड़ा पृथ्वी है !
* बाह्यय ग्रह को वृहस्पति ग्रह के नाम से जानते हैं !
* कुल सूर्यताप का 2 अरब्बा भाग पृथ्वी को प्राप्त होती हैं !

nice
ReplyDelete